विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति
किसी के विकिरण के एक क्वांटम को जिसमे एक निश्चित ऊर्जा होती है कहा जाता है
(a)प्रोटॉन
(b)फोटॉन
(c)ड्यूट्रोन
(d)लेप्टॉन
Ans-(b)
इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है
(a)1.8x1011C/kg
(b)1.8x10-19C/kg
(c)1.9x10-19C/kg
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
इलेक्ट्रान वोल्ट द्वारा मापा जाता है
(a)आवेश
(b)विभवांतर
(c)धारा
(d)ऊर्जा
Ans-(d)
इलेक्ट्रान के आवेश का मापन निम्न में से किसने किया
(a)जे जे टॉमसन ने
(b)हर्ट्ज़ ने
(c)आर ए मिलिकान ने
(d)पि लेनार्ड ने
Ans-(c)
द्रव्य तरंग के सिध्दांत के प्रतिपादक थे
(a)डी ब्रोग्ली
(b)हाइगेन्स
(c)एच ए विल्सन
(d)फ्रेसनेल
Ans-(a)
डेविसन ज़र्मर प्रयोग से पुष्टि होती है
(a)इलेक्ट्रान की तरंग प्रकृति की
(b)इलेक्ट्रान की कण प्रकृति की
(c)प्रकाश की अनुदैध्र्य प्रकृति की
(d)प्रकाश की अनुप्रस्थ प्रकृति की
Ans-(a)
प्लांक स्थिरांक की विमा है
(a)ML2T-1
(b)ML2T-2
(c)MLT-1
(d)MLT-2
Ans-(a)
W कार्य फलन वाली धातु पर v आवृति का प्रकाश आपतित होता है उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रोन की महत्तम गतिज ऊर्जा होगी
(a)E=hv
(b)E=W/hv
(c)E=hv-W
(d)E=hv/W
Ans-(c)
निम्न में से कौन सा फोटोन के संवेग को व्यक्त करता है
(a)hv
(b)hv/c2
(c)h/λ
(d)hc/λ
Ans-(c)
फोटोंन की ऊर्जा है
(a)hv
(b)hv/c2
(c)h/λ
(d)hc/λ
Ans-(a)
इलेक्ट्रान के अविष्कारक है
(a) रदरफोर्ड
(b)थॉमसन
(c)चैडविक
(d)मेहर
Ans-(b)
प्रकाश वैधुत प्रभाव के अविष्कारक थे
(a)डी ब्रोग्ली
(b)हालवास
(c) मिलिकन
(d)आइंस्टीन
Ans-(b)
उतसर्जित फोटो इलेक्ट्रोनो की गतिज ऊर्जा निर्भर करती है
(a)आपाती प्रकाश की तीव्रता पर
(b) आपाती प्रकाश की तरंगदैर्ध्य पर
(c)धातु के कार्यफलन पर
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
λ तरंगदैर्ध्य वाले फोटोन की ऊर्जा होती है
(a)h/λ
(b)hλ
(c)hλ/c
(d)hc/λ
Ans-(d)
यदि किसी धातु का कार्य फलन 2.8eV हो तो देहली तरंगदैर्ध्य होगी
(a)4000Å
(b)5000Å
(c)4433Å
(d)3344Å
Ans-(c)
निम्न में से किस धातु का विधुतीय कार्यफलन न्यूनतम है
(a)लोहा
(b)तांबा
(c)बेरियम
(d)सोडियम
Ans-(d)
पूर्ण तरंग दिष्टकारक में उपयोग होता है
(a)दो डायोड
(b)तीन डायोड
(c)चार डायोड
(d)पांच डायोड
Ans-(a)
Comments
Post a Comment